व्यावसायिक (सामान्य आधारिक विषय) Vyavsayik Samanya Adharik Vishaye for Class XI
प्रस्तुत पुस्तक व्यावसायिक (सामान्य आधारिक विषय) का यह संस्करण UP BOARD एवं इसके पाठ्यक्रम का अनुसरण करने वाले राज्यों के लिए कक्षा 12 के विद्यार्थियों हेतु तैयार किया गया है।
इस संस्करण की कतिपय विशेषताएँ इस प्रकार हैं:
- पुस्तक के प्रत्येक अध्याय की विषय सामग्री को आवश्यकतानुसार, व्यवस्थित एवं क्रमबद्ध किया गया है। नवीन पाठ्यक्रम 10 + 2 योजना विषय का विवेचन आकर्षक एवं रोचक शैली तथा सरल भाषा में करने का प्रयास किया गया है।
- पुस्तक में नवीनतम सूचनाओं, सरकारी नीति एवं आँकड़ो का समावेश करने का प्रयास किया है ताकि विद्यार्थियों को नई से नई विषय सामग्री की जानकारी प्राप्त हो सके। पुस्तक को अद्यतन करने के लिये नये Economic Survey, वार्षिक योजना, भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) द्वारा जारी विभिन्न परिपत्रों का सहारा लिया गया है।
- पुस्तक आधुनिक परिपाटी एवं तकनीकी पर आधारित है। पुस्तक में प्रबन्ध के सिद्धांतो को आधुनिक वाणिज्य की शिक्षण पध्दतियों के अनुसार प्रस्तुत किया गया है ताकि अध्ययन बोझ न बनकर रुचिकर बन जाए।
- पुस्तक में संकल्पनात्मक सुस्पष्टता, व्यावसायिक प्रक्रियाओं के कार्यकरण तथा बुनियादी संकल्पनाओं के अनुप्रयोग पर पर्याप्त बल दिया गया है ताकि शिक्षण से सम्बन्धित तीनों उद्देशो अर्थात ज्ञान, बोध और अनुप्रयोग की हो सके।
- विद्यार्थियों में विषय सामग्री की अच्छी समक्ष विकसित करने के लिए प्रत्येक अध्याय में घटना अध्ययन (Case Studies) एवं ज्ञान को परखिये दिया गया है।